Sunday, April 28th, 2024

उच्च शिक्षा विभाग कल से 14 हजार बीएड की सीटों पर प्रवेश कराने कराएगा चौथे अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग कल से बीएड के साथ बीपीएड, एमएड, एमपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड की करीब साढ़े 22 हजार सीटों पर प्रवेश कराने के लिए एक अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग कराने जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा 14 हजार सीटें बीएड में रिक्त बनी हुई हैं। विभाग कल उनकी रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा। इसके बाद प्रवेश कराने नये सिरे से पंजीयन के साथ विद्यार्थियों से च्वाइस फिलिंग भी कराएगा।

बीएड की रिक्त रहीं करीब 15 हजार सीटों पर प्रवेश कराने के लिए खास राउंड चलाने जा रहा है। तीन राउंड की काउंसलिंग में विभाग करीब साढ़े 38 हजार प्रवेश करा सका है। जबकि राज्य में करीब साढे 52 हजार सीटें मौजूद हैं। कम प्रवेश होने का कारण काउंसलिंग के दौरान प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों द्वारा रिजल्ट नहीं देना है। इससे विभाग बीएड काउंसलिंग में प्रवेश कराने में पिछड़ गया है। छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थी काउंसलिंग में भागीदारी नहीं कर पाए हैं। इसलिए विभाग उक्त विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त राउंड चलाने की व्यवस्था की है, जो कल से शुरू हो जाएगा। गत वर्ष भी अतिरिक्त राउंड संचालित किया गया था, जिसमें विभाग को बेहतर प्रवेश मिले थे। इसके तहत कल विभाग रिक्त सीटों की सूची सार्वजनिक कर देगा। विद्यार्थी 23 से 26 जून तक रजिस्ट्रेशन और वेरीफिकेशन कर पाएंगे।  बीपीएड और एमपीएड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का फिटनेस टेस्ट 28 और 29 जून को होगा। इसके बाद विभाग सभी विद्यार्थियों की सांकेतिक मेरिट सूची जारी करेगा। पांच जुलाई को सभी विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा। विद्यार्थी पांच से दस जुलाई तक कालेज पहुंचकर अपने फीस के साथ सभी दस्तावेज पुस्तुत कर प्रवेश ले पाएंगे।

ये रही रिक्त सीटों की सूची

  • बीएड - 13 हजार 894
  • एमएड - दो हजार 354
  • बीएबीएड - दो हजार 651
  • बीएससीबीएड - दो हजार 105
  • बीपीएड - 994
  • एमपीएड - 174
  • बीएडएमएड - 154
  • बीएलएड - 176

 

Source : mp education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 10 =

पाठको की राय